रुड़की में पाबौ ब्लाक के चौंरीखाल के युवक की हत्या

जनमंच टुडे। रुड़की। भगवानपुर की चांद कॉलोनी में किराए पर रह रहे युवकों ने पौड़ी के पाबौ ब्लाक के एक युवक की हत्या कर दी और शव को अनाज की टंकी में छिपा दिया। वारदात के बाद आरोपित किराये के मकान को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शुक्रवार की रात को मकान मालिक किरायेदार द्वारा खाली किए गए कमरे में पहुंचा और टंकी को खोलकर देखने पर उसमे शव मिला। मकान मालिक ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। भगवानपुर के चांद कॉलोनी में सकिंदर का तीन मंजिला मकान है। सितंबर में उसने दो व्यक्तियों और एक महिला को मकान किराये पर दिया था। बताया गया है कि किरायेदार दो दिन पहले ही अचानक मकान खाली करके चले गए। शुक्रवार रात सकिंदर मकान पर पहुंचा और मकान में रह रहे अन्य किरायेदारों से चाबी लेकर मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और ताला खोलकर कमरे में गया। इसी दौरान उसे कमरे में रखी अनाज की टंकी पर खून लगा हुआ नजर आया। जिस पर उसे कुछ शक हुआ। तो उसने टंकी खोल अंदर देखा तो उसमें एक शव पड़ा मिला। उसने मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। सूचना पर भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात एसके सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए। मृतक की पहचान नितिन भंडारी निवासी चौंरीखाल पाबौ पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।