जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा घण्टाघर का अंबेडकर पार्क

जनमंच टुडे। देहरादून। घण्टाघर स्थित भीमराव अम्बेडकर पार्क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार गौतम और प्रदेश संगठन प्रभारी उत्तराखंड गीताराम जायसवाल के नेतृत्व में आज कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पार्क के चारों ओर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पार्क के चारों ओर से अतिक्रमणकारियों नहीं हटाया गया तो संस्था धरना प्रदर्शन करेगी। जायसवाल और संजय गौतम ने नगर आयुक्त को बताया कि देहरादून के दिल घण्टाघर स्थित संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर पार्क पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा करके उसे बदरंग कर रखा है। पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण कर पार्क के चाहर दीवारी पर कपड़े आदि लटकाए जा रहे जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा की पार्क के चारों ओर कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। पार्क की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त को बताया कि एक दिन अतिक्रमण हटा दिया जाता है लेकिन दूसरे ही दिन फिर से हटाए गए अतिक्रमणकारी पार्क पर कब्जा कर लेते हैं। उन्होंने कहा की पार्क पर बार, बार कब्जा करके उसे बदरंग करने वाले अतिक्रमणकारियों के साथ नगर प्रशासन को सख्ती से पेश आना चाहिए।संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा की मामले को लेकर पूर्व में प्रेस के माध्यम से शासन, प्रशासन को अवगत कराया गया था, उसके बावजूद आज तक पार्क से अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया। उन्होंने नगर आयुक्त को अवगत कराया कि घन्टाघर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पार्क पर अतिक्रमण करके उसका व्यवसाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अतिक्रमण होने से न तो पार्क दिखता है न ही प्रतिमा दिखती है। पार्क के चारों ओर से अतिक्रमण कर पार्क के चाहर दीवारी पर कपड़े आदि लटकाए जा रहे जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा की पार्क के चारों ओर कई सालों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने आयुक्त को बताया कि एक दिन अतिक्रमण हटा दिया जाता है लेकिन दूसरे ही अतिक्रमणकारी दोबारा पार्क पर कब्जा कर लेते हैं।
संस्था के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से कहा की पार्क से अतिक्रमण हटाने के बाद कोई दोबारा पार्क के इर्दगिर्द अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो संस्था के कार्यकर्ताओं को मजबूरन धरना, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। नगर निगम आयुक्त ने संस्था के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही पार्क से अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा, और दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भीमराव अंबेडकर संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने देहरादून के घण्टाघर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा करने पर रोष जताया था और उन्होंने प्रशासन, नगर निगम,पुलिस प्रशासन से जल्द ही पार्क पर से अतिक्रमण हटाकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी।
इस मौके पर सतेन्द्र कुमार संगठन के प्रदेश सलाहकार , आशा टम्टा अध्यक्ष शोसल जस्टिस फाउंडेशन ,पूनम कंडारी ,दिनेश खत्री , आरुषी सुन्द्रियाल ,अशोक कुमार प्रदेश सचिव, अनूप पासी ,संगीता सैनी, नेमचंद आदि उपस्थित रहे