रॉयल टाइगर का शव मिला

रामनगर। जिम कार्बेट वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक बंगाल टाइगर ओर एक लेपर्ड का शव मिला है। बाघिन की उम्र लगभग सात वर्ष थी। मादा बाघिन का शव जिम कार्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ वन प्रभाग के झिरना रेंज में में मिला। गुरुवार को एक घायल बाघ को वन विभाग की टीम ने नियमित गश्त के दौरान देर शाम देखा था। बताया गया कि वह बाघों के आपसी संघर्ष में घायल हुई होगी, लेकिन शुक्रवार इसी क्षेत्र में मादा बाघिन का शव झिरना जल स्रोत के पास मिला। माना जा रहा है यह उसी घायल बाघिन का शव हो सकता है। उसके सभी अंग सुरक्षित बताये जा रहा हैं। मादा बाघ के शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा जा रहा है। उधर तराई पश्चिमी वन प्रभाग में पीरूमदारा के पास ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती आबादी के बीच गुलदार के चार माह के शावक का शव मिला है।