जहरीली पत्तियां खाने से दो मासूम की मौत

जनमंच टुडे।हरिद्वार। हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र में गुर्जर के 2 बच्चों की किसी जहरीली जंगली पौधे की पत्तियां खाने से मौत हो गई। जब की दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव के पास जंगल में दो गुर्जर परिवारों का डेरा है। इमरान और सद्दाम गुर्जर परिवार के साथ डेरे में रहकर दूध बेचते हैं। गत देर शाम को दोनों परिवारों के बच्चे शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) डेरे के पास घूमते हुए जंगल की तरफ चले गए। वहां उन्होंने किसी जंगली पेड़ की पत्तियों को खा लिया और वो बेहोश हो गए। कुछ देर बाद परिजन बच्चों को ढूंढते हुए जंगल की तरफ पहुंचे तो उनकी हालत बिगड़ती देख बुग्गावाला ले जाकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शीबू पुत्री सद्दाम की मौत हो गई। शनिवार को साफिया पुत्री इमरान ने भी दम तोड़ दिया। वहीं बशीर और आशिफा की हालत बिगड़ने पर आशिफा को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल और बशीर को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।