10वीं पास युवाओं के लिए CISF ने खोला भर्ती का पिटारा

जनमंच डेस्क। सीआईएसएफ (CISF) यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इच्छुक युवा 20 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।सीआईएसएफ ने कांस्टेबल के 787 पदों पर युवाओं से आवेदन मांगें हैं। इच्छुक युवा इसके लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण व आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक युवा सीआईएफ की बेवसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक करे।