जहरीली पत्तियां खाने से 3 बच्चों की मौत, एक गम्भीर

जनमंच टुडे।हरिद्वार।  हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र में जहरीली पत्तियां खाने वाले एक और बच्चे की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है। 2 बच्चों ने शनिवार को इलाज के  दौरान दम तोड़ दिया था। एक बच्चे का  देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दे कि बुग्गावाला क्षेत्र में बुधवा शहीद गांव के पास जंगल में ही इमरान और सद्दाम गुर्जर परिवार डेरा बनाकर रहते हैं और दूध बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार  देर शाम को दोनों परिवारों के चार बच्चे बच्चे शीबू (6), साजिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6)  घूमते हुए जंगल की तरफ चले गए। इस दौरान उन्होंने किसी जहरीले पेड़ की पत्तियों को खा लिया था। जब देर शाम चारों बच्चे डेरे पर पहुंचे तो उन्हें उल्टियां शुरू हो गई और  उसके बाद वे बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान शीबू(6) पुत्री सद्दाम की मौत हो गई। शनिवार को  इलाज के दौरान साजिया(6) पुत्री इमरान की भी मौत हो गई थी। वहीं बशीर (5) और आशिफा (6) की हालत बिगड़ने पर आशिफा को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल  में भर्ती कराया गया था, जबकि बशीर का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। रविवार को बशीर की मौत हो गई है। वही आशिफ़ा की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि अभी तक उन्हें तीन बच्चों की मौत की जानकारी मिली है। जबकि चौथा बच्चा देहरादून के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *