अब प्लास्टिक बैग में नहीं मिलेगा केदारनाथ का प्रसाद

जनमंच टुडे।रुद्रप्रयाग। चौलाई से तैयार होने वाले केदारनाथ प्रसाद की पैकिंग अब सिंगल यूज प्लास्टिक बैग में नहीं की जाएगी। प्रसाद की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर करने के साथ ही क्यूआर कोड सुविधा व आकर्षक डिजाइन वाली थैलियों में अब प्रसाद की पैकिंग की जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभागीय अधिकारियों और प्रसाद संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में रुद्रप्रयाग जनपद को चौलाई फसल के लिए चुना गया है। इसके तहत केदारनाथ प्रसाद में चौलाई के लड्डू की गुणवत्ता पर जोर दिया जाएगा। साथ ही प्रसाद की पैकिंग किसी भी रूप में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग में नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला उद्योग महाप्रबंधक को डिजाइन वाली पैकिंग के सैंपल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रसाद पैकेट में क्यूआर कोर्ड की व्यवस्था जरूर की जाए, ताकि उसके निर्माण की पूरी जानकारी श्रद्धालुओं को मालूम हो सके।