बोलेरो खाई में गिरी, दो की मौत

जनमंच टुडे। गोपेश्वर। चमोली जिले के गोपेश्वर, घिंघराण मोटर मार्ग रविवार देर रात बटलेश्वर मन्दिर रोली-ग्वाड़ के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसे में 2 लोगों की ही मौत हो गई,जबकी 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार थाना गोपेश्वर के अंतर्गत यूके-11-टीए/ 8055 देर रात गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग प बटलेश्वर मन्दिर के रोली-ग्वाड़ के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही गोपेश्वर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने सभी वाहन सवारों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीन घायलों का गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में रोहित(32) पुत्र पान सिंह, निवासी-नेल कुड़ाव और संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी शैल कुडाव की मौत हो गई। जबकि मुकेश, मनोज और एक अन्य घायल हो गए जिनका गोपेश्वर अस्पताल में इलाज चल रहा है।