युवक ने लगाई ‘मौत की छलांग’

जनमंच टुडे। ऋषिकेश। तीर्थनगरी में आज एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योग एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक युवक ने जान दे दी। जानकारी के अनुसार ट्रेन ऋषिकेश के श्यामपुर इलाके में हॉट बाजार के पास पहुंची उसी दौरान अचानक एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची । जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। मृतक की शिनाख्त विनोद भट्ट (40), निवासी भल्ला फार्म के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह हलवाई का काम करता था।