चट्टान से गिरकर युवक की मौत

जनमंच टुडे। बागेश्वर। पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल बने हुए हैं। सुविधाओं की कमी के चलते प्राथमिक और जिला अस्पताल मात्र रेफ़ल सेंटर बने हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बागेश्वर जिला अस्पताल है। जिला अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के चलते घायल युवक को हायरसेन्टर रेफर करना पड़ा, लेकिन हाइसेन्टर पहुँचने से पहले ही युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जिले के बाछम गांव निवासी हीरा सिंह(45) पुत्र त्रिलोक सिंह गांव बुग्लयों की ओर भेड़-बकरियां चराने गया था। इससे दौरान वह चट्टान से फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। डाक्टरों ने यह प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल में जांच की कोई सुविधा उपलब्ध न होने के कारण डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर कर दिया लेकिन हल्द्वानी पहुँचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध मेंजिला अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि युवक के सिर पर गंभीर चोट थी, जिसकी जांच आदि की सुविधाएं जिला अस्पताल में नहीं है, इसके चलते मरीज को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।