‘वोकल फॉर लोकल’ को तेजी से बढ़ावा दें : मुख्यमंत्री

जनमंच टुडे।देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में वोकल फॉर लोकल को तेजी से बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय एवं डेयरी उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के सबंध में गठित राज्य स्तरीय मार्गदर्शक समिति की बैठक में उन्होंने ये बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की मांग के सापेक्ष उनकी पूर्ण उपलब्धता हो, इस दिशा में प्रयास किये जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में जिन उत्पादन अधिक हो सकता है, इसका आंकलन कर लोगों को ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों को ऐसे उत्पादों के प्रति जागरूक किया जाए, जिनसे उन्हें अधिक लाभ मिल सकें। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले और अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमें जनता की मांग के अनुरूप उत्पादों को बढ़ावा देना होगा,साथ हीविकास एवं कृषकों एवं पशुपालकों के हितों के लिए और तेजी से कार्य किये जाएं। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से हरे मक्के की खेती एवं साइलेज उत्पादन, बेमौसमी सब्जियों, मसालों एवं मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन से किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही है। राज्य में गोट वैली की शुरुआत भी की गई है राज्य में ट्राउट मछली का उत्पादन भी तेजी से बढ़ा है,।