पंतनगर हवाई सेवा संचालित करने का अनुरोध किया
जनमंच टुडे। डेस्क। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उड़ान योजना के अंतर्गत पंतनगर से देहरादून की फ्लाइट को पूर्व की भांति संचालित करने का अनुरोध किया। भट्ट ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री को बताया कि उड़ान योजना के अंतर्गत पंतनगर से देहरादून की फ्लाइट चल रही थी, जो कि अचानक बंद हो गई है। देहरादून प्रदेश की राजधानी एवं नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय है तथा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर जिले में एवं गढ़वाल मंडल के हरिद्वार तथा देहरादून जिले में देशभर के उद्योगपतियों ने अपने उद्योग लगाए हैं जो कि हवाई मार्ग से आवागमन करते रहे हैं। भट्ट ने बताया कि बताया कि दोनों मंडलों को जोड़ने के लिए उड़ान योजना चलाई गई थी, जिससे पर्यटक सुगमता से आ जा सके, लेकिन एकाएक यह योजना बंद होने से उत्तराखंड के दोनों मंडलों के आवागमन में प्रभाव पड़ा है। जिसे जनहित में पुनः चलाया जाना बेहद आवश्यक है, ताकि दोनों मंडलों में हवाई मार्ग से लोगों को सुगम यातायात मिल सके।