राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची

जनमंच टुडे। देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के देहरादून आगमन पर सुरक्षा कड़ी रही। एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक चप्पे, चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू , पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी राष्ट्रपति का अभिवादन किया।