कार खाई में गिरी, 4 की मौत

जनमंच टुडे। बागेश्वर। बागेश्वर के कनौली-शामा सड़क पर रमाडी नामक स्थान पर आज शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार आह शाम लगभग 5 बजे बागेश्वर जिले के कनौली-शामा मोटर मार्ग पर रमाड़ी नामक स्थान पर वैगनआर कार UA 04 E / 4727 अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। रेस्क्यू टीम ने खाई से 1 पुरुष और 3 महिलाओं के शवों को निकाला, जबकी दो घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया। हादसे में कार चालक दरबान सिंह(60) पुत्र दान सिंह ,ग्राम बिन्दुखत्ता, लाली देवी(55) पत्नी खुशाल सिंह ग्राम – नामतीचेताबगड गोपुनी देवी(62) पत्नी गोपाल सिंह , ग्राम, नामतीचेताबगड, आनुली देवी (50) पत्नी पान सिंह, ग्राम, भनार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी ज्योति (4) पुत्री गंगा सिंह , ग्राम, नामतीचेताबगड और पुष्पा देवी(32) पत्नी बलवंत सिंह ग्राम नामतीचेताबगड घायल हो गए।