नाराज बंदरों ने किया राजमार्ग जाम

जनमंच टुडे। गोपेश्वर। आपने आज तक मानव द्वारा सड़क जाम करने की खबरें पढ़ी होगी, लेकिन आज आप आपकों जानवरों के सड़क जाम करने की ख़बर से रूबरू करवा रहे हैं। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में वाहन द्वारा एक बंदर को टक्कर मारने से नाराज बंदरों ने सड़क जाम कर दिया,और लोगों को करीब 30 मिनट तक रोके रखा। जब बन्दर सड़क से नहीं हटे तो उन्हें जबरदस्ती हटाकर जाम खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार गत दिनों कर्णप्रयाग के सिमली बाजार में कर्णप्रयाग, नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरों का एक झुंड पहाड़ी से उतरकर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक बंदर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आ गया और जख्मी हो गया। घायल बन्दर की दर्द की कराहने की आवाज सुनकर आस पास के सभी बन्दर वहां एकत्र हो गए और सड़क पर जख्मी पड़े अपने साथी को घेर लिया। इसके बाद बन्दर चीखने चिल्लाने लगे। सड़क पर बंदरों के जाम लगाने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बंदर सड़क से हटने को तैयार नहीं थे, वह इतने गुस्से में थे कि जो भी उनको भगाने जा रहा वे उस पर झपटने के लिए दौड़ रहे थे। लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन बन्दर टस से मस नहीं हुए। लम्बा इंतजार करने के बावजूद जब बंदर नहीं हटे तो उन्हें लोगों ने बामुश्किल जबरन बंदरों को सड़क से हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। बंदरों के जाम के चलते यात्री 40 मिनट तक जाम में फंसे रहे।