हादसे में चार लोगों की मौत, एक जख्मी

जनमंच टुडे। रुड़की। बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 3 बच्चों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकी एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर निवासी असलम (28) अपनी पत्नी रुखसार व बेटे फरहान , नवाजिश और बेटी निस्बा के साथ बाइक से सलेमपुर गांव में बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, जैसे ही वह इमलीखेड़ा भगवानपुर बाईपास पर पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में असलम (28) और निस्बा(4) की मौके पर ही मौत हो गई। वही,देर रात को इलाज के दौरान फरहान(9) और नवाजिश(5) की भी मौत हो गई है, जबकि असलम की पत्नी रुखसार गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।