शहीद के नाम पर रखा सड़क का नाम
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड सरकार ने अंदेरगढ़ी-धारतोलियूं मोटर मार्ग का नाम शहीद सिंह रावत के नाम रख दिया है। शासनादेश जारी होते ही
लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ डिवीजन ने शहीद के नाम से सड़क नाम का बोर्ड भी लगा दिया है। परिजनों ने शहीद के नाम से सड़क का नाम होने पर खुुशी जताई है। सेना में नायक रहे सते सिंह रावत 25 अगस्त 1995 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनके शौर्य एवं पराक्रम को देखते हुए सेना ने उन्हें मरनोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। शहीद की पत्नी दीपा देवी का कहना है कि सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखना अच्छा है। सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ ही नई पीढ़ी शहीद को याद करती रहेगी। इधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज भट्ट ने बताया कि वर्ष 2008-09 में सात किमी अंदेरगढ़ी-धारतोलियूं मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। अभी मार्ग साढ़े चार किमी तरसाली तक बन गया है। सड़क का नाम शहीद सते सिंह के नाम रखा गया है।