कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए : बिष्ट

- लक्ष्मण सिंह नेगी।
जनमंच टुडे। ऊखीमठ। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के गठन के फलस्वरूप जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार के साथ समस्त जिला कार्यकारिणी ने जिला कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के साथ कार्यभार ग्रहण किया । जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने विधिवत पूजा ,अर्चना कर कार्यभार ग्रहण करते हुए समस्त कार्यकारिणी के साथ जिला संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया । इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता बिरेंद्र बिष्ट ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार अविस्मरणीय कार्य कर रही है जिनको आम जन तक पहुंचाना संगठन का दायित्व है । उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो अंतिम पायदान पर मौजूद कार्यकर्ता की चिंता करती है। संगठन में स्थान पाने वाले कार्यकर्ताओं के अलावा संगठन की मजबूती के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए । एक बूथ का कार्यकर्ता प्रदेश का मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी पार्टी से बनते हैं । जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि जिले के संगठन में एक एक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और जिले के हर वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी , निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा किया है उस पर वो खरा उतरेंगे और प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच हर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचाएंगे। हम सबको मिलकर आने वाले चुनाव मैं मजबूती के साथ बूथ स्तर पर काम करके बूथों को और अधिक मजबूत बनाना है । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पौड़ी जिला प्रभारी विजय कपरवान ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन की रीति नीति पर फोकस करते हुए कार्यकर्ताओं मैं जोश भर कर कहा कि नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को भी मिलकर पार्टी की रीत नीति के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है ।
नव नियुक्त पदाधिकारियों में जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली,जिला मंत्री ओम प्रकाश बहुगुणा,गुलाबी देवी, कोषाध्यक्ष कुलबीर रावत,कार्यालय प्रभारी सुनील नौटियाल मौजूद थे।इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत, सुरेन्द्र जोशी , विजयलक्ष्मी पवार, संपूर्णानंद सेमवाल, अरुण चमोली, प्रेमलाल भारती ,जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा, अंजना रावत, मातबर सिंह बिष्ट , राकेश सिंह भंडारी , गुलाबी देवी ,गंभीर सिंह बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत ,जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ,सहित भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास डिमरी व दरमियान जखवाला ,सविता भंडारी, सुमन जमलोकी सुनीता बर्त्वाल , घनश्याम पुरोहित ,बुद्धिबल्लभ थपलियाल आशीष नौटियाल ,आशीष कंडारी लक्ष्मण बर्त्वाल , सुनीता भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,सुनीता सेमवाल, गणेश बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट चंद्र मोहन सेमवाल, भूपेंद्र बिष्ट, प्रदीप राणा आदि वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।