ग्रामीणों के आंदोलन को विधायक ह्रदयेश ने दिया समर्थन

जनमंच टुडे। हल्द्वानी। सूर्यागाँव सूर्याजाला में दबंग द्वारा त्रस्त ग्रामीणों के बुद्ध पार्क में चल रहा शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने के चौथे दिन शुक्रवार को स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने धरनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के धरने को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी आवाज कोकांग्रेस दबने नहीं देगी। इस दौरान उन्होंने धरनास्थल से ही एसडीएम से फोन पर बात कर की और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने को कहा। एसडीएम ने सुमित ह्रदयेश को बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं थी। उपजिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुमित हृदयेश को बताया कि दबंग के प्रभाव में आकर प्रशासन ने चार दिन बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली है। प्रशासन की इस बेरुखी के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति लगातार रोष पनप रहा है। जबकी दूसरी ओर दबंग द्वारा ग्रामीणों को लगातार धमकी देने का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दबंग द्वारा कब्जा की गई ग्रामीणों की भूमि को कब्जे से मुक्त कराकर उसे भूमि के वास्तविक स्वामियों को तत्काल सौंपा जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अन्दर ग्रामीणों को दबंग के आतंक से निजात नहीं दिलाया गया तो वह आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान धरनास्थल पर विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस नेता महेश शर्मा, मनोज बिष्ट, शलभ खण्डेलवाल, भीमराम, बिशन राम, अजय आर्या, जितेन्द्र आर्या, किशोरीलाल, राजेशराज अंबेडकर, गोविन्द राम, संगीता आर्य, जया देवी, सोनी आदि उपस्थित रहे।