कपकोट के फरसाली में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

जनमंच टुडे। बागेश्वर। कपकोट के फरसाली में 91.25 लाख रुपये की लागत से केंद्रीय विद्यालय बनेगा। आज क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने भूमि पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि सेंटर स्कूल खुलने के क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था से स्कूल निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। सुदूरर्ती गांव फरसाली में केंद्रीय विद्यालय खुलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी जिससे उनका भविष्य संवरेगा। ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय बनने से क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। इस दौरान विक्रम शाही, राम गिरी गोस्वामी, सुरेश कांडपाल, लक्ष्मण देव, कविंद गढ़िया, गणेश सुरकाली, गणेश मर्तोलिया, भूपाल कोरंगा, विमला देवी, नरेंद्र गिरी गोस्वामी, खंड शिक्षाधिकारी चुक्षपति अवस्थी, खंड विकास अधिकारी ख्याल राम आदि उपस्थित थे।