एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
जनमंच टुडे। ऊखीमठ। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने सभी गुरिल्लाओ का सत्यापन 2015 की सूची के आधार पर सभी एस एस बी गुरिल्लाओं का सत्यापन समय पर न किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। साथ ही आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। गुरिल्ला संगठन की जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि हार्टकोर्ट द्वारा 5 अगस्त को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल को 90 दिन के अन्तर्गत सभी गुरिल्ला प्रशिक्षितों का सत्यापन करने के निर्देश दिए है और सुप्रीम कोर्ट भी गुरिल्ला प्रशिक्षितों के सत्यापन करने का आदेश जारी कर चुका है, मगर अभी तक उत्तरकाशी के अलावा अन्य जनपदों में सत्यापन का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 2015 में 4700 का सत्यापन किया गया था, जबकि इस बार मात्र 1123 गुरिल्लाओं के नाम सत्यापन सूची में पाये गये हैं जो कि एस एस बी गुरिल्ला प्रशिक्षितों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी सहित अन्य जनपदों में वर्ष 2015 की सूची के आधार पर सत्यापन नहीं किया तथा अन्य जनपदों में समय पर सत्यापन कार्य शुरू नहीं किया गया तो गुरिल्ला संगठन को अपने हितों को पाने के लिए प्रदेश भर में आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि गुरिल्ला संगठन अपने हितों के लिए लम्बे समय से सघर्ष कर रहा है, मगर केन्द्र व प्रदेश सरकारों की अनदेखी के कारण गुरिल्लाओं को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर एस एस बी गुरिल्ला प्रशिक्षितों का सत्यापन 2015 की सूची के आधार पर नहीं किया गया तो गुरिल्ला संगठन को अपने हितों को पाने के लिए प्रदेश स्तर पर आन्दोलन के साथ ही आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पडे़गा ।