काश्तकारों की आर्थिकी सुधारेगी क्रेता, विक्रेता सम्मेलन

जनमंच टुडे। गोपेश्वर। किसानों के जैविक उत्पादों के बिक्री में वृद्धि करने के लिए क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के करीब 550 किसानों को जैविक उत्पादन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि किसान समूहों ने अपने जैविक उत्पादों एवं जड़ी,बूटी की बिक्री न होने की समस्या के निदान के लिए इस सम्मेलन में बाहर से खरीददार बुलाए गए हैं। सम्मेलन में किसान समूहों एवं खरीदारों के बीच सीधा संवाद कराया जा रहा है, ताकि किसान आसानी के साथ उचित दामों पर अपने उत्पादों का विक्रय कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मकसद खरीददारों और विक्रेता दोनों को एक प्लेटफार्म पर लाना है।