आईटीबीपी के जवान करेंगे केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की की सुरक्षा शीतकाल में आईटीबीपी के जवान करेंगे। इसके लिए आईटीबीपी के 30 जवान केदारनाथ पहुंच चुके हैं।
ये जवान पूरे शीतकाल में मंदिर के तीनों द्वार पर ड्यूटी देंगे साथ ही केदारपुरी की रेकी भी करेंगे। इसके लिए आईटीबीपी ने अपना सिस्टम स्थापित कर दिया है। ये जवान अप्रैल माह तक केदारनाथ में रहेंगे। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि शीतकाल में केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए गृहमंत्रालय को पत्र भेजा गया था। गत सोमवार को जवान धाम पहुंच चुके हैं। जवानों के रहने व भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जा रही है। वही रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने ने बताया कि केदारनाथ मंदिर की चारों दीवारें स्वर्ण जड़ित होने के बाद शीतकाल में आईटीबीपी के जवान मंदिर की सुरक्षा करेंगे।