आज से मास्क पहनना अनिवार्य

जनमंच टुडे। देहरादून।  कोरोना के नए वेरिएंट के चलते प्रदेश में इस संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में बूस्टर डोज लगाने के लिए आज से शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही स्वास्थ्य सचिव  ने  एसओपी जारी कर कोरोना के संक्रमण के संक्रमण को रोकने के लिए  भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वही अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच जरूरी कर दी गई है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कल कोविड की एसओपी  जारी की थी। इसमे सभी जिलों के जिलाधिकारियों  और मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजने के निर्देश दिए थे, ताकि कोरोना  के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसको फैलने से रोका जा सके। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे से संबंधित कोविड विशिष्ट सुविधाओं का लेखा, जोखा करने की सलाह दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *