प्रेस क्लब चुनाव की अधिसूचना जारी, 29 को मतदान

जनमंच टुडे। देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। चुनाव अधिकारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने इसकी अधिसूचना जारी की। वरिष्ठ पत्रकार राजीव उनियाल व कुंवर बहादुर अस्थाना को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ भसीन ने बताया कि क्लब की 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 25 दिसंबर से होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातः 11.00 बजे से 2.30 बजे तक होगी। जबकी 26 दिसंबर को 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 27 दिसंबर को नाम प्रातः 11.00 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी होगी । उसके उपरांत शाम 7 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची की घोषणा की जायेगी। डॉ भसीन ने बताया कि मतदान 29 दिंसबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी।