सिक्किम हादसे में उत्तराखण्ड का जवान शहीद

जनमंच टुडे। देहरादून। सिक्किम में शुक्रवार को हुए वाहन हादसे में उत्तराखण्ड का जवान शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर आज उनके निवास स्थान पर पहुँचेगा।गौरतलब है शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सेना का वाहन का दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में 16 जवान शहीद हो गए थे। इस हादसे में उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के पय्यापौड़ी गांव निवासी जवान रवींद्र सिंह थापा (33) पुत्र स्व. भवान सिंह भी शहीद हो गए थे।रवींद्र के शहीद होने की सूचना से उनके पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है।12 करने के बाद रविन्द्र सेना में भर्ती हुए थे। उनके बड़े भाई लोकेंद्र भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई दशरथ थापा लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। रविन्द्र की पत्नी कमला (31), बेटा पीयूष (10) और एक बेटी इशिका (3) वर्तमान में परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते हैं।