कोरोना के चपेट में आए 802 लोग

देहरादून । देवभूमि में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मामले कम होने के बजाए बढ़ रहे हैं, जिससे लोग सकते में हैं। रविवार को 53 नए मामले प्रकाश केेमें आए हैं, वही पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। कोरोना को लेकर रविवार को कोई भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में जनपद देहरादून में 24, हरिद्वार में 15, पौड़ी गढ़वाल में 6, जनपद रुद्रप्रयाग में एक एवं उत्तरकाशी में छह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्राइवेट लैब में भी एक कोरोना का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 53 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 802 हो गयी ।