श्यामपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

देहरादून। एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 18 वर्षीय युवक की रविवार को मौत हो गई है। प्रदेश में इससे पहले भी कोविन्ड 19 पॉजिटिव से संक्रमित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले हुई मौतों का कारण स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना नहीं था, बल्कि उनकी मौत अन्य कारणों से हुई। आज हुई मौत के मामले में अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार युवक को इलाज के बाद मई के प्रथम सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 27 मई को वह फिर ओपीडी में आया। इसके बाद इसका कोविड-19 सैंपल लिया और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। सैम्पल में 29 मई को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और रविवार को युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मृतक 18 वर्षीय युवक श्यामपुर का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से उसका एम्स में इलाज चल रहा था। ऐसे में अब कोरोना संक्रमित युवक के मौत की असली वजह जांच के बाद ही सामने आ पायेगी।