किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों का अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़

जनमंच टुडे। बागेश्वर। यहां जिला अस्पताल में 17 वर्षीय किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रशासन ने हंगामा करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार जनपद के घिरौली निवासी लक्ष्मण सिंह का 11वीं में पढ़ने वाला पुत्र राहुल सिंह(17) पिछले दिनों से न तो स्कूल जा रहा था। नहीं 11वीं का छात्र था और न होमवर्क में रुचि ले रहा था। पिता ने उसे मोबाइल पर गेम खेलते पकड़ा, तो डांट लगाई और मोबाइल वापस ले लिया। इस पर राहुल ने गुस्से में आकर कीटनाशक गटक लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां शुक्रवार रात को जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी जनप्रतिनिधि का फोन आया और किशोर का उपचार जिला अस्पताल में ही करने को कहा गया, लेकिन उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। इसके बाद किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करने के साथ ही तोड़फोड़ की।