गंगाधर मैठाणी कॉलेज छात्रसंघ पर ‘आर्यन छात्र संगठन का कब्जा

  • लक्ष्मण सिंह नेगी।

जनमंच टुडे।ऊखीमठ।  स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में हुए छात्र संगठन चुनाव में  आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा। यहाँ छात्र संघ चुनाव में आर्यन छात्र संगठन के अलावा अन्य किसी संगठन द्वारा नामांकन न करने पर उपाध्यक्ष, सह सचिव व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर आर्यन छात्र संगठन का कब्जा हो गया। उपाध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के चन्द्रकला राणा, सह सचिव पद पर  रूचि व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर  काजल ने नामांकन किया था। शनिवार को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उपाध्यक्ष पद पर चन्द्रकला राणा, सह सचिव पद पर कुमारी रूचि व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर कुमारी कुमारी काजल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गयी साथ ही महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए उपाध्यक्ष चन्द्रकला राणा व महासचिव पद पर कार्य करने के लिए सह सचिव कुमारी रूचि राणा की घोषणा की । इस मौके पर छात्र संगठन के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि छात्र हितों व महाविद्यालय में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रकला राणा ने कहा कि छात्रों ने उन्हें जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी है उसका निर्वहन, निष्ठा, ईमानदारी व समर्पित भावना की जायेगी। छात्र संघ चुनाव को समपन्न कराने के लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया! आर्यन छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष लवीश राणा ने छात्र संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को छात्र हितों के लिए आगे आना होगा! आर्यन छात्र संगठन जिलाध्यक्ष अंकित ने कहा कि छात्र संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सच्ची निष्ठा से कार्य करना होगा! इस मौके पर प्छात्र संघ पूर्व महासचिव / आर्यन छात्र संगठन जिला उपाध्यक्ष रक्षित बगवाडी पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, रोबिन रावत, विक्की राणा, अजीत राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष राखी भटट्, कुमारी ईशु तिवारी, प्रियंका, अनामिका, अंजलि, सचिन, प्रियांशु, हिमाशुं आदि छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *