ये वादियां, ये फिजाएं बुला रही है तुम्हें

कल से खुलेगा फूलों की घाटी
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। फूलों की घाटी में फूल खिलने शुरू हो गए हैं। फूलों की घाटी के करीब दो किलोमीटर तक बर्फ हटाने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से घाटी तक ट्रेक आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
पार्क को खोल तो दिया है, लेकिन लोगों पर कोरोना का भय इस कदर हावी है कि वह घर से निकलने में भी कटरा रहे हैं, ऐसे में इसके दीदार को पर्यटक कहां से पहुचेंगे यह एक यक्ष प्रश्न है। फूलों की घाटी के भ्रमण के लिए जुलाई, अगस्त व सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है। सितंबर में यहां ब्रह्मकमल भी खिलते हैं। अभी लॉकडाउन के कारण घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक है, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद घाटी में पर्यटकों को जाने दिया जाएगा। हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के अंतिम यात्रा पड़ाव घांघरिया में अवैध रुप से निर्मित भवन व छानियों को नंदा देवी राष्ट्रीय वन प्रभाग ने तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी है। पार्क प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दस जून से निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रभाग की ओर से न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। वन प्रभाग निर्माण को ध्वस्त करने में आने वाले खर्चे को संबंधित व्यक्ति से वसूलेगा।