जीवन में योग और खेलों का विशेष महत्व : थपलियाल

जनमंच टुडे।पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी  द्वारा विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत राठ महाविद्यालय पैठाणी में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवकृष्ण थपलियाल ने युवाओं से कहा कि दैनिक जीवन में योग एवं खेलों का बहुत महत्व है। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी युवाओं को करना चाहिए, ताकि स्वस्थ मन, मस्तिष्क के साथ ही स्वस्थ शरीर का निर्माण हो सके। विभागाध्यक्ष शारारिक शिक्षा डॉ, गोपेश कुमार ने कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपना शारीरिक विकास तो करते ही हैं साथ ही इस आधुनिक समय की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर युवा पीढ़ी को मिलता जिससे उनका मन मस्तिष्क शांत रह सके। इस अवसर पर पुरुष वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता में युवा मण्डल पैठाणी विजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल पैठाणी ने युवा मण्डल पैलार को 3 अंकों से पराजित किया तथा लम्बी कूद में मोहन सिंह प्रथम, ऋतिक भट्ट द्वितीय व अंकुर तृतीय स्थान पर रहा। जबकि महिला वर्ग की बैडमिन्टन प्रतियोगिया में रश्मि व रितिका की जोड़ी विजेता रही तथा 200 मीटर दौड में कीर्ति प्रथम, संगीता द्वितीय व रेनुका तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका में श्रवण कुमार, सुनीता रावत तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ज्योति ठाकुर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को  पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार तथा युवा मण्डल से कमला भट्ट, आंचल रावत, परमिन्दर सिंह, राहुल वर्मा, अमित बड़थ्वाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *