‘कॉकटेल पार्टी’ में बाघ की एंट्री, युवक को उठाकर ले गया

जनमंच टुडे। रामनगर। जंगल किनारे  बैठकर शराब  तीन युवकों को शराब पीना भारी पड़ गया। तीनों युवक जब शराब पीने में मशगूल थे, इसी दौरान जंगल से निकल कर बाघ उनके बीच आ धमका और एक युवक को खींचकर घने जंगल की ओर ले गया। वन विभाग और पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर युवक के शव को जंगल से बरामद कर लिया। रविवार को  शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को मोहल्ला खताड़ी निवासी नफीस अपने आने दो दोस्त मोहम्मद शमी  और  रवि नेगी के साथ स्कूटी से मोहान क्षेत्र में घूमने गया था। इसी दौरान तीनों को पार्टी करने की सूझी और धनगढ़ी गेट के निकट जंगल किनारे स्कूटी रोककर तीनों कॉकटेल पार्टी करने लगे। देर तक  तीनों पार्टी करने में मशगूल रहे। जब तीनों पार्टीबमे रमे हुए थे। इसी दौरान अचानक जंगल से एक बाघ उनके सामने आ धमका। तीनों इससे पहले संभल पाते बाघ ने अचानक से नफीस को जबड़े में दबोच लिया और घने जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। इस दौरान अन्य दो युवकों ने भागकर जान बचाई और एक  डंपर में शरण ली। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत  वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो दोनों नशे में होने के कारण कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे थे।  पता चला कि तीनों पनोद के समीप जंगल किनारे  बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान जंगल से आये  बाघ ने नफीस को पकड़ लिया और उसे घसीटकर घने जंगल की ओर ले गया। इसके बाद नफीस को खोजने के लिए टीम ने सर्च अभियान चलाया , लेकिन रात अधिक होने के कारण टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह टीम ने एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया तो पलोद नाले के धुलवा बीट के पास झाड़ियों में नफीस का शव बरामद हुआ। वन विभाग के अनुसार बाघ की लगातार गतिविधियों के चलते सीटीआर प्रशासन ने इस क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई थी। वही वन विभाग ने मृतक युवक के दोनों दोस्तों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जंगल में अनाधिकृत प्रवेश, शराबखोरी करना और धारा 144 के उल्लंघन जैसे आरोपितों के खिलाफ वन विभाग ने फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देर रात को यहां पर इनके शराब पीने के दौरान ही बाघ ने इस घटना को अंजाम  दिया है। वही गर्जिया मोहान मोटर मार्ग पर पनोद नाले के पास रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में  घटना के बाद विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। वन विभाग के कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा रामनगर वन प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए हमलावर बाघ को रेस्क्यू करने के लिए तीन रेस्क्यू टीमें गठित कर दिया गया है। इसके अलावा बाघ की ड्रोन से मॉनिटरिंग करने के लिए भी दो टीमें बनाई गई हैं। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टाफ को क्षेत्र में नियमित रूप से सघन गश्त करने तथा रात्रि में बाघ प्रभावित क्षेत्र में दोपहिया वाहन, पैदल घूमने वालों पर अंकुश लगाने की हिदायत दी है।  शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *