ऋषिकेश। रानीपोखरी डांडी निवासी 12 वर्षीया किशोरी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।
इसका एक दिन पूर्व सैंपल लिया गया था। किशोरी की मां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है, जो कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है। लिहाजा उनकी पुत्री की भी सैंपलिंग करनी पड़ी जो कि पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती निवासी एक 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। जिसका बीते शनिवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया था, युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था व आईडीपीएल लेवर कॉलोनी में होम कोरंटीन था।