कोरोना पर किसी तरह की लापरवाही न बरतें स्वास्थ्य विभाग

जनमंच टुडे। पौड़ी। कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। आज पौड़ी के डॉक्टर आशीष चौहान ने कोविड-19 संक्रमण के सम्भावित खतरे को देखते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कहा कि जिला अस्पतालों के अलावा सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य उपकरणों को चालू रखें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि संभावित कोविड-19 को लेकर अस्पलातों में ऑक्सीलन सिलेंडर, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीलन बेड, कन्सेंट्रेटर, सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को चालू अवस्था तथा इन उपकरणों को संचालित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि जनपद में समस्त डॉक्टरों, कर्मियों के फोन नंबर की सूची अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नैनीडांडा, पाबौ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यक कार्यवाही 10 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश उपजिलाधिकारियों व संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल में कर्मियों की तैनाती बढ़ाएं। कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले और किसी व्यक्ति पर संक्रमित होने का सन्देह हो तो सम्बंधित टीम उसकी जांच कर करें और उस पर निगरानी बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि जैसे भीड़ वाले स्थान में मास्क पहने।