जांच में फेल हुए खाद्य पदार्थों के नमूने, 4 दुकानदार नपे

जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। जिले में अलग-अलग दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपलों में आठ सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने 4 दुकानदारों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दायर कर दिया है। आज खाद्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय सहित अन्य बाजारों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दूध, दाल व सरसों के तेल के कुल सात सैंपल भरे। इन सैंपल को टेस्ट के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा खाद्य विभाग के अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि यात्रा और दीपावली के समय जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी आदि बाजारों के अलग-अलग दुकानों से खुले व पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के बीस से अधिक सैंपल लिए थे, और जांच के लिए रुद्रपुर भेजा गया था। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में दाल, आटा, दूध, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, ब्रेड और खाने का तेल मानकानुसार सही नहीं पाए गए। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चार व्यापारियों के विरूद्घ वाद दायर कर दिया गया है।