उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके

जनमंच टुडे।उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में देर रात यानि बुधवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रात गहरी होने के चलते अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चला। कुछ लोगों को जब भूकम्प का आभास हुआ तो वे कड़कड़ाती ठंड में कमरों से निकल गये। एक बार फिर राज्य के उत्तरकाशी जिले में आज तड़के करीब 2 बजकर 19 मिनट पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 दशमलव एक मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था। वही भूकंप की गहराई पृथ्वी से 5 किलोमीटर नीचे था। आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकम्प से जान- माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।