होम क्वारन्टाइन हुए ‘माननीय’

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित
कैबिनेट की बैठक में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों को अफसरों को होम क्वारन्टाइन रखा गया है, जबकि, सतपाल महाराज अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक हुुई थी। संक्रमित व्यक्ति की कान्टेक्ट ट्रेसिंग के संबंध मे प्रावधान है कि कान्टेक्ट का दो वर्गों में वर्गीकरण किया जाएगा। अधिक रिस्क वाले कान्टेक्ट और कम रिस्क वाले कान्टेक्ट।अधिक रिस्क वाले कान्टेक्ट की दशा में 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाईन किया जाएगा और आईसीएमआर के प्रोटोकोल के अनुसार टेस्ट कराया जाएगा। कम रिस्क वाले कान्टेक्ट अपना कार्य पहले की तरह कर सकते हैं।14 दिनों तक उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जायेगी।