कोरोना का भय: नेपाल ने बन्द की अपनी सीमाएं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलने से नेपाल परेशान है और दावा करता है कि भारत से नेपाल में दाखिल हुए लोगों में से कई कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसी के चलते नेपाल ने भारत के साथ सीमा के बड़े हिस्से को सील करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भारत और नेपाल की सीमा में कई जगहों पर लोगों को आने-जाने में ढील है। हालांकि पिछले हफ्ते में कई बार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली खुले तौर पर यह कह चुके हैं कि भारत से अवैध तरीके से दाखिल होने वाले लोगों से देश में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। जानकारी के अनुसार नेपाल ने सीमाएं सील करने के साथ ऐसी जगहों पर नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स भी तैनात की है और चेकपोस्ट बनाए गए हैं। नेपाली नागरिकों समेत भारत से आने वाले लोगों की चेकिंग हो रही है। उन्हें क्वारंटाइन होने को भी कहा जा रहा है। कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे पूर्व मार्च में भी नेपाल ने चीन और भारत के साथ अपनी सीमाओं को इसी वजह से सील कर दिया था। भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी पर अधिकार को लेकर पिछले कई दिनों से जारी है। भारत ने लिपुलेख में मानसरोवर लिंक रोड बनाई थी जिस पर नेपाल ने आपत्ति जताई। यहां तक कि नेपाल ने अपना नया नक्शा भी जारी कर दिया जिसमें इन तीनों को जगहों को अपने देश का हिस्सा दिखाया गया था।