इन जगहों में भूल कर भी न रखे कदम

देहरादून। लॉक डाउन 0.5 यानी कि अनलॉक 01 शुरू  हो चुका है, लेकिन राज्य में कई जगह अभी ऐसे हैं , जहां लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह वह जगह  हैं जहां कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन में उसे कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है।

आपको बता दे कि कंटेन्मेंट जोन में 28 दिनों तक कोई आवाजाही नहीं होती है। इस  बीच जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उस क्षेत्र से रेंडम सैम्पल लेती है। यदि रेंडम सैम्पल में कोरोना की पुष्टि नहीं होती है। तब स्वास्थ विभाग जिलाधिकारी को संतुति करता है। जिसके बाद  उस क्षेत्र से कंटेन्मेंट जोन से मुक्त कर दिया दिया जाता है।  देहरादून में 16, हरिद्वार में 15, ऊधमसिंह नगर में 3, पौडी  में 2 व टिहरी गढ़वाल में 2 कंटेन्मेंट जोन हैं।

 

देहरादून में कंटेन्मेंट जोन वाले  जगह
1- गुरु रोड, पटेलनगर, देहरादून
2- बैराज कॉलोनी,  सिंचाई   विभाग  ऋषिकेेश

3- सेवलाकलांक, देहरादून
4- EWS ब्लॉक, MDDA कॉलोनी, ISBT देहरादून
5- प्रेम बत्ता गली, सत्तोवाली घाटी, देहरादून
6- D- ब्लॉक, सिचाई विभाग परियोजना खण्ड, ऋषिकेश
7- डाँड़ीपुर मोहल्ला, देहरादून
8- रेसकोर्स, देहरादून
9- आदर्श नगर, लेन 9, जॉलीग्रांट, डोईवाला
10- गली न-34, शिवाजीनगर, ऋषिकेेश
11- बीसबीघा, ऋषिकेश
12- वार्ड नं-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर
13- वार्ड नं-9, हर्टबर्ट पुर, विकासनगर
14-ग्राम फतेहपुर टांडा डोईवाला,
15- हरिपुरकलां बस्ती, वार्ड नं-2, मोतीचूर लाइन
16- सर्कुलर रोड, डालनवाला, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *