एनएसजी का लापता कमांडो गुफा में मिला
पौड़ी। पौड़ी पुलिस को एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) का कमांडो गुफा में रहते हुए मिला है। 27 वर्षीय कमांडो पिछले कई दिनों से जिले में स्थित एक गुफा में गुपचुप तरीके से रह रहा था, जिसकी जानकारी किसी को नही हुई। जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पौड़ी जिले का रहने वाला एनएसजी का कमांडो अपनी यूनिट से पिछले कई दिनों पहले बिना किसी को बताए ही लापता हो गया था, जिसके बाद यूनिट ने इसकी सूचना कमांडो के परिजनों को दी थी। पौड़ी की सर्किल ऑफिसर वंदना शर्मा ने कमांडो के गुफा में मिलने की पुष्टि कि।
जंगल घास काटने के लिए गई ग्रामीण महिलाओं ने कमांडो को देखा तो इसकी सूचना गांव में दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमांडो को गुफा से निकाला। बताया कि कमांडो जिस गुफा में रह रहा था वह उसके गांव के पास ही हैै। कमांडो के मिलने के बाद उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है क्योंकि वह बिना किसी सूचना के अपनी यूनिट से लापता हो गया था। कमांडो के परिजन उसे घर लेकर आए। शर्मा ने बताया कि कमांडो से गुफा तक पहुंचने और कब से गुफा में रहा रहा है इसके बारे में पूछताछ की गई। लेकिन, कमांडो की मानसिक स्थिति सही नहीं होने से वह सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। वही पुलिस को देखकर कमांडो का पारा चढ़ गया था जिसके बाद बमुश्किल चार-पांच लोगों ने उस पर काबू पाय। कोरोना माहमारी की वजह से कमांडो को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रखा गया है। परिजनों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि वह कमांडो पर नजर रखें। बताया कि परिजनों की ओर से कमांडो की यूनिट को सूचित करके उसके गुफा में रहने की सूचना दे दी गई है। बताया कि कमांडो को जल्द ही उसकी यूनिट में वापस भेज दिया जाएगा ।