चंपावत के कोरोना संक्रमित युवक की मौत

हल्द्वानी। चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव में कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय युवक की मंगलवार सुबह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित यह सातवीं और कुमाऊं में पहली मौत है। मृतक मुम्बई में टैक्सी चलाता था। लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में ही फंसा रहा। ढील मिलने के बाद वह 18 मई को गांव पहुंचा था। तब से वह गांव के जूनियर हाईस्कूल में कोरो टाइन था। 21 मई को स्वास्थ्य खराब होने पर उसे लोहाघाट के सीएचसी में आइसोलेट किया गया था। साथ ही उसका सैंपल जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया था और कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी एसटीएच में भर्ती किया गया था।