कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1043

देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1043 हो गया है। वहीं नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों में 6 हरिद्वार जिले के व तीन पौड़ी जिले के हैं। इसके साथ राज्य में 252 कोरोना संक्रमित स्वस्था हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात्रि आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में देहरादून में 11, नैनीताल में 22 नये मामले आये हैं। नैनीताल के सभी 22 लोग मुंबई से आये प्रवासी हैं। वहीं दून में 11 में से 6 लोगों में प्राइवेट लैब में जांच से कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से चार लोग निरंजनपुर सब्जी मंडी में पहले कोरोना संक्रमित पाये गये लोगो के संपर्क में आये लोग हैं। इनके अलावा 6 अन्य लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की कोई जानकारी नहीं है, जबकि एक व्यक्ति पुष्टि के बाद राज्य से बाहर यूपी के सहारनपुर चला गया है। इनके अलावा पौड़ी में तीन, टिहरी में भी मुंबई से आये तीन, रुद्रप्रयाग में दिल्ली और चमोली में पुणे से आये दो व दिल्ली से आये एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई हैं।