कोटद्वार में मिले तीन कोरोना संक्रमित

कोटद्वार । गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बुधवार को चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें से एक संक्रमित यमकेश्वर क्षेत्र का है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखण्डी के अनुसार क्षेत्र में कई लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट सैम्पलिंग के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजी गई थी। जांच रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के तीन और नजदीकी यमकेश्वर क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। चारों कोरोना वायरस संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।