व्यापारियों ने कहा, सरकार स्कूलों को न खोले

हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए ग्रह मंत्रालय, पी एम ओ ऑफिस, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड शिक्षा मंत्री, राज्य सरकार को पत्र लिखकर मेल कर जब तक कोरोना समाप्त न हो जाये स्कूल खोलने सम्बंधित कोई भी एडवाइजरी जारी न करने की मांग की है।
 व्यापार संघ ने कहा है कि  सारी दुनिया कोरोना के  चपेट में हैं। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य भविष्य व उनकी सुरक्षा के मद्देनजर  कम से कम 6 माह तक स्कूल  नहीं खुलने  चाहिए । व्यापारियों ने कहा कि ज्यादातर अभिभावक अपने पाल्यों को स्कूल भेजने के पक्ष में  नहीं है।  पिछले कुछ दिनों से जुलाई अगस्त में स्कूल खुलने के मैसेज मीडिया पर दिखाए जा रहे  हैं। जिसका सोशल मीडिया पर विरोध  हो रहा है, क्योंकि कुछ स्कूलो को छोड़कर ज्यादातर स्कूल प्रबंधन किसी भी प्रकार से  बच्चों की सुरक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा ही नहीं पाएंगे।   सेनेटाइजर की आउटगोइंग इनकमिंग मशीनें  लगाने में असमर्थ साबित होंगे। छोटे छोटे गली मोहल्लों में छोटी छोटी सी जगहों पर एक क्लास में सीट से ज्यादा बच्चो को पढ़ाने वाले स्कूल कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चो को कोरोना से सुरक्षित रख पाएंगे। बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता  बहुत कम होती है कैसे कोरोना जैसी महामारी से स्कूलो में उन्हें बचाया जाएगा। हम किसी भी रूप में बच्चो को स्कूल भेजने के पक्ष में तब तक नही जब तक कोरोना समाप्त नही हो जाता इसलिए सरकारों से निवेदन है कि वो इस पर पुनर्विचार करते हुए आन लाइन पढ़ाई पर ही कोई निर्णय ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *