निरंजनपुर सब्जी, फल मंडी एक सप्ताह के लिए बन्द
देहरादून । निरंजनपुर थोक सब्जी और फलमंडी में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद प्रशासन ने सब्जी मंडी को एक सप्ताह तक के लिए बन्द कर दिया है। जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने मंडी को 4 जून से 11 जून तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है। लगातार मंडी से कोरोना संक्रमित के मामले आने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मण्डी खोली जाएगी या नहीं निर्णय 11 जून को समीक्षा के बाद लिया जाएगा ।
सब्जी मंडी बंद की अवधि के दौरान मंडी के समस्त आढ़ती उनके कर्मचारी पल्लेदार आदि समस्त अपने घरों में क्वॉरेंटाइन रहेंगे और इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा मंडी बंद के दौरान समस्त दुकाने गोदाम आदि संपूर्ण रूप से खाली करवा कर सैनिटाइजेशन किया जाएगा ।