एम्स में तीन कोरोना संक्रमित मिले

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें दो ऋषिकेश व आसपास के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा बिजनौर यूपी का है। यह तीनों लोग बीते 4 जून को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में परीक्षण के लिए आए थे।  पहला केस नजीबाबाद, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 40 वर्षीया महिला का है, जो बीते 4 जून को एम्स की ओपीडी में जांच के लिए आई थी। महिला का सैंपल  शुक्रवार को पॉजिटिव आया है।  तपोवन, मुनिकीरेती निवासी 24 वर्षीया युवती , जो एम्स अस्पताल में भर्ती अपने पेशेंट की अटेंडेंट है। युवती का 4 जून को एम्स ओपीडी में सैंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव आया है। जबकि तीसरा पेशेंट श्यामपुर बाईपास, ऋषिकेश निवासी 48 वर्षीय पुरुष है, जो कि बीते 3 जून को गुजरात से ऋ​षिकेश लौटा था व होम कोरंटाइन पर था। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर यह व्यक्ति 4 जून को एम्स स्क्रीनिंग ओपीडी में जांच के लिए आया था, जहां उसका सैंपल लिया गया, जो कि कोविड पॉजिटिव आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *