कुत्ते को पीटना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
देहरादून। एक कुत्ते को बेरहमी से डंडों से पीटना एक शख्स को भारी पड़ गया। एक युवती ने उस शख्स को कुते के बच्चे को मारने पर टोका तो वह युवती उलझ पड़ा और युवती से मारपीट व गाली गलौच करने लगा। इसके बाद युवती ने कुत्ते के बच्चे को पीटने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, जिसके बाद, उस शख्स को दिन में ही तारे नज़र आने लगे। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार सौम्या बजाज पुत्री मनीष बजाज निवासी सिंगरा कॉलोनी ने थाना विकासनगर आकर प्रतिवादी विनय कुमार के विरुद्ध एक लिखित तहरीर दी कि विनय कुमार एक हल्के सफेद रंग के 5 महीने के छोटे कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा था। जब सौम्या ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसके साथ गाली गलौच कर दी व मारपीट की। आवेदिका के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के बाबत दी गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही कई अन्य धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।