कोरोना का बढ़ता दायरा, 1245 हुई संक्रमितों की संख्या

देहरादून। शनिवार दोपहर को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 31 नए मामले आये हैं।अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1245 पहुँच गया है। वही 422 मरीज ठीक हो चुके हैं। 5 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 11 लोगों में से 6 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्कि अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं चार अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।