कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

जनमंच टुडे। चम्पावत। चम्पावत जिले के ग्राम दुधौरी के निकट रविवार दोपहर को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो हैं। जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम अमोड़ी से खटौली की ओर जा रही अल्टो कार यूके05ए/7660 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुँची राहत एवं बचाव दल ने ग्रामीणों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में डोलाकांडा निवासी शंकर सिंह (50), खटौली निवासी जगदीश सिंह (39), लड़ाबोरा निवासी जगत सिंह (60) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक राजेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए हैं। दोनों को टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना के प्रति गम्भीर संवेदना व्यक्त की ।